हल्द्वानी। रामपुर-काठगोदाम हाईवे पर पंतनगर बाईपास और किच्छा रोड पर अब दो टोल प्लाजा बनाने की योजना बनाई है। इससे पहले एचएचएआई ने पंतनगर के पास नंगला में एक ऐसा टोल प्लाजा बनाने की योजना बनाई थी जिसके अंदर से बरेली की ओर से आने वाले और रामपुर की ओर से आने वाले तमाम वाहनों को गुजरना पड़े। इसके लिए अथारिटी ने वन विभाग से जमीन की मांग की थी। लेकिन वन विभाग ने एलीफेंट कोरिडोर का वास्ता देकर अथारिटी का प्रस्ताव वापस भेज दिया। अब अथारिटी ने बरेली रोड के लिए अलग और रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग टोल प्लाजा बनाने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा है। इसके लिए वनाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को फाइल भेज दी है।
हल्द्वानी न्यूज : रामपुर -काठगोदाम हाइवे पर बरेली रोड और रामपुर रोड के वाहनों के लिए बनेंगे अलग-अलग टोल प्लाजा
हल्द्वानी। रामपुर-काठगोदाम हाईवे पर पंतनगर बाईपास और किच्छा रोड पर अब दो टोल प्लाजा बनाने की योजना बनाई है। इससे पहले एचएचएआई ने पंतनगर के…