ब्रेकिंग उत्तराखंड : नर्सिंग आफिसर पत्नी के बाद एम्स में मेडिसन विभाग का सीनियर रेजीडेंट पति भी कोरोना पाजिटिव निकला

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 9 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी एक 36 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट हैं,जिनका 10 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि चिकित्सक की पत्नी जो कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं। चिकित्सक एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं, संभवतः संक्रमित के प्राइमरी कॉन्टेस्ट में आए हों। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *