—उत्तराखंड पेन्शनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशनकी बैठक
—मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा समेत उठाई गई विभिन्न मांगें
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड पेन्शनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा की बैठक में कोषागार के दूर पांडेखोला शिफ्ट होने से वरिष्ठ नागरिकों को हो रही परेशानी का मुद्दा फिर उठा और मुख्यालय पर उनकी सुविधा के लिए कोषागार का पृथक काउंटर खोलने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मांगी।
यहां नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने कहा कि कोषागार अल्मोड़ा मुख्यालय से दूर पांडेखोला में शिफ्ट हो चुका है। जहां वाहन की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बुजुर्ग पेंशनरों को वहां तक जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनरों को सत्यापन व ट्रेजरी से संबंधित अन्य कार्यों के लिए बड़ी फजीहत उठानी पड़ रही है। वर्तमान में शासन ने ओटीपी की व्यवस्था की है और ऐसे में पेंशनर को कोषागार जाने में परेशान हैं। एक स्वर में मांग उठी कि बुजुर्ग पेंशनरों के लिए उक्त कार्यों के लिए मुख्यालय पर एक काउंटर खोला जाय।
इसके अलावा बैठक मे पेंशनरों ने मांग उठाई कि पेंशनरों को पूर्व की तरह नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश शीघ्र जारी किया जाए। साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के विकल्पों के प्रावधान को स्पष्ट करने, राशिकरण की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने, पेन्शनर्स की पेंशन में 65 वर्ष में 5 प्रतिशत व 70 वर्ष उपरांत 10 प्रतिशत 75 वर्ष उपरांत 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांगें उठी। इस बैठक में सेवानिवृत्त वैयक्तिक सहायक गिरीश चन्द्र जोशी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता डा. गोकुल सिंह रावत व संचालन हेम चंद्र जोशी ने किया। बैठक में नवीन पाठक, पीएस सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चन्द्रमणि भट्ट, डा. जेसी दुर्गापाल, पुष्पा कैड़ा, लीला खोलिया, रमेश चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, पूरन लाल साह, गिरीश चन्द्र जोशी, नवीन लाल साह, मथुरा दत्त मिश्रा, किशन चन्द्र जोशी, केएस नयाल, किशोर चन्द जोशी, एमसी काण्डपाल, विपिन चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह नेगी, गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, नवीन चन्द्र पंत, आदि उपस्थित रहे।