अल्मोड़ा: वरिष्ठ औषधी निरीक्षक ने परखीं पूर्व निर्देशों के अनुपालन की स्थिति

✍️ दवा व्यवसायियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल ने अल्मोड़ा पहुंचकर दवा व्यवसायियों के साथ बैठक…

वरिष्ठ औषधी निरीक्षक ने परखीं पूर्व निर्देशों के अनुपालन की स्थिति

✍️ दवा व्यवसायियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल ने अल्मोड़ा पहुंचकर दवा व्यवसायियों के साथ बैठक की और जन स्वास्थ्य की दृष्टि से तत्संबंधी दिशा निर्देश दिए और पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का सभी दवा व्यवसायियों द्वारा अनुपालन किया गया है और अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगा लिये हैं।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट ने यहां पहुंचकर अल्मोड़ा शहर के दवा व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया है कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। उन्होंने दवा प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता, नारकोटिक्स दवाओं के वितरण, एमटीपी किट का वितरण एवं कालातीत दवाओं के निस्तारण के बारे में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक को अवगत कराया। बताया कि जिले में दवा व्यवसायियों ने अपने—अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगा लिए हैं तथा चिकित्सक द्वारा निर्धारित पर्चे में लिखी मात्रा के अनुरूप ही दवाएं मरीज को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा दवा प्रतिष्ठान में कालातीत हो चुकी दवाओं को निर्धारित कालातीत बॉक्स में रखा जा रहा है। बैठक में कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी, अल्मोड़ा शाखा के अध्यक्ष आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष राघव पंत, सचिव​ गिरीश उप्रेती, जिला कोषाध्यक्ष कस्तूरी लाल, मीडिया प्रभारी दीप चंद्र वर्मा समेत अन्य दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *