अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव व वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें ‘कोरोना योद्धा’ का यह सम्मान पत्र डेमोक्रेसी डवलपमेंट ट्रस्ट से सम्बद्ध मिशन मोदी अगेन पीएम की ओर से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता वेदानंद ओझा की ओर से दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री रावत ने कोविड महामारी क दौरान अथक परीश्रम कर दिन—रात जरूरतमंदों को राशन, मास्क, कपड़े व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य की चिंता न कर हर जरूरतमंद की सहायता की। इधर प्रकाश रावत को सम्मान मिलने पर संस्था की अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
गौरव : रा.जन सेवा समिति के महासचिव वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत को मिला ‘कोरोना योद्धा’ का सम्मान
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव व वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें ‘कोरोना योद्धा’ का…