लालकुआं न्यूज : स्वयं सुरक्षा अभियान ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि
लालकुआं। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आज नगर के गांधी पार्क पर स्वयं सुरक्षा अभियान के बैनर तले स्थानीय लोगों द्वारा शहीदों के बलिदान को याद कर मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भविष्य में भी आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में भाग ले रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि आज के दिन आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर सीआरपीएफ जवानों से भरी बस में विस्फोट कर दिया था इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि शहीद वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि शहीद जवानों कि सहादत हमेशा हर भारतीयों के दिलों में जिंदा रहेगी। वही स्वयं सुरक्षा अभियान कि सदस्य तारा पांडे ने कहा कि भारत वीरों का देश है यहां बच्चा-बच्चा देश की खातिर मर मिटने को तैयार रहता है पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि हम सभी अर्पित करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे बॉबी संभल, पंकज पांडे, भाजपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज्यलक्ष्मी पंडित, महिला मोर्चा कि मंडल अध्यक्ष ममता चौहान, मुन्नी पांडे, सलमान शाह, रोहित पांडे, बसंत भट्ट कमला तिवारी, गीता भट्ट, बिना जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।