बागेश्वरः ‘रोजगार के सीमित अवसरों में स्वरोजगार ही अच्छा’

जन शिक्षण संस्थान ने कार्यशाला आयोजित दी प्रेरणा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जी-20 के तहत जन शिक्षण संस्थान द्वारा जिला उद्योग केंद्र में कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि रोजगार के सीमित अवसरों में स्वरोगार अपनाना बेहतर विकल्प है। जिसके माध्यम से आप स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत तो होंगे ही साथ ही अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगे।
जिला उद्योग केंद्र में आयोजित रोजगार विषयक गोष्ठी में संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिन्हें जिला उद्योग केंद्र के शैलेन्द्र कुमार व अंजू देवी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों की जिज्ञासाओ का भी समाधान किया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल द्वारा संस्था द्वारा जनपद में चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों के बारे में बताते हुए। उनका लाभ लेने को कहा।
गोष्ठी का समापन करते हुए संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने जी-20के तहत देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए प्रतिभागियों से आत्मनिर्भर एवं बेहतर आर्थिकी की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस दौरान रेनू कठायत, ओम प्रकाश, प्रेमा परिहार, अंशु पांडेय, कोमल पांडेय, दरवान कोरंगा, आदि मौजूद थे