BAGESHWER NEWS: स्व. धनगिरी ट्रस्ट ने उपलब्ध कराए 60 आक्सीजन कन्संट्रेटर, जिलाधिकारी ने ट्रस्ट का जताया आभार, जल्द स्थापित होगा आक्सीजन प्लांट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संक्रमित मरीजों में आक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए स्व. धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट की ओर से 60 आक्सीजन कन्संट्रेटर जिला प्रशासन को प्रदान किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि यहां जल्द से जल्द आक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने स्व. धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में मदद के लिए लोगों के हाथ भी बढ़ रहे हैं। मरीजों के बेहतर उपचार के लिए यह लाभप्रद होंगे। ट्रस्ट की ओर से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि की ओर से भरोसा दिया गया कि भविष्य में भी वे आक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने में भी ट्रस्ट का सहयोग लिया जा रहा है।
जल्द से जल्द ही आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित हो जाएगा। जनपद में 78 जम्बो सिलिंडर पूर्व में ही उपलब्ध थे तथा 24 जम्बो सिलिंडर सोमवार को मिले हैं। जनपद में पूर्व में 40 कन्संट्रेटर उलपब्ध थे तथा 60 कन्संट्रेटर उपलब्ध हो जाने पर जनपद में 170 आक्सीजन कन्संट्रेटर हो जाएंगे। बी टाइप में आक्सीजन सिलिंडर 117 है, तथा 10 और आक्सीजन सिलिंडर सोमवार को फिर प्राप्त हुए हैं। स्व. धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट की ओर से रेखा गोस्वामी, जितेंद्र ने जिलाधिकारी को कन्संट्रेटर उपलब्ध कराये गये। जिलाधिकारी की रेखदेख में आक्सीजन कन्संट्रेटर डेमो देखा गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीडी जोशी, एसडीएम योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
- Udham Singh Nagar : बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी गंभीर
- रुद्रपुर : पति कांवड़ लेने गया; फंदे पर लटकी मिली पत्नी
- बागेश्वर : खड़िया खदान से पर्यावरण को भारी नुकसान, गांव वालों को कोई लाभ नहीं
- धौनी के जीवन से प्रेरणा लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि, वर्मा सहित चार लोग सम्मानित
- हल्द्वानी : सड़क हादसे में घायल छात्र ने तोड़ा दम, दूसरे का उपचार जारी
- अल्मोड़ा : जयंती पर याद किये गये प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम सिंह धौनी
- विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बने, AAP विधायकों का CM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
- Uttarkashi : पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियां परखने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
- हल्द्वानी : सट्टे की खाई बाडी करते हुए दो गिरफ्तार
- उत्तराखंड : अगले दो दिन 5 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी