सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिनों सल्ट विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पनुवाद्योखन के हुई युवक जगदीश चन्द्र की हत्या प्रकरण के संबंध में आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे व जिलाधिकारी वंदना उनके घर पहुंचे और स्व. जगदीश चन्द्र की माता भागुली देवी, भाई दिलीप कुमार, पृथ्वीपाल से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समय-समय पर इस घटना की जांच के संबंध हो हरी कार्रवाई की मानिटरिंग की जा रही है।
आयुक्त दीपक रावत ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम मंें जिलाधिकारी वन्दना ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक चैक भेंट किया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।