Bageshwar Breaking: जिले की तीन शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन, सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स में दिखाई प्रतिभा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरअखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 और 30 सितंबर को जनपद…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 और 30 सितंबर को जनपद करनाल, हरियाणा में आयोजित होगी। शिक्षिकाओं के चयन पर शिक्षक समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड की एथलेटिक्स टीम से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंत क्वैराली के प्रधानाध्यापक सुनीता पंत, राबाइंका पाये की सहायक अध्यापक रेखा फर्स्वाण, अटल उत्कृष्ट राइंका अमस्यारी के प्रवक्ता डा. दीपा जोशी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ हे। सुनीता पंत 800 और 1500 मीटर दौड़, रेखा 100 और 200 मीट दौड़ और दीपा ऊंची कूद और बाधा दौड़ में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

शिक्षिका सुनीता पंत ने 1995 में नेशनल स्कूल प्राथमिक विद्यालय देहरादून में ज्वाइनिंग की। उन्होंने वर्ष 2000 में एनसीसी की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गोरखपुर में, आल इंडिया इंटर यूनियन 2001 कुरुक्षेत्र, 2009 कालीकट, बेसिक टीचर्स एथलेटिक्स आल इंडिया मीट देहरादून 2019, आल इंडिया इंटर यूनियन 2004 रांची, ग्वालियर 1999, 2002 बनारस समेत अनेक राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।

वहीं रेखा फर्स्वाण् नेशनल स्कूल गेसम पटियाला में 2002, पश्चिम बंगाल में 2003, पूने में 2005, जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2003 कर्नाटक, आल इंडिया यूनिर्वसीटी 2006 तमिलनाडू, जूनियर नेशनल बॉक्सिंग पटियाला, सीनियर नेशनल बॉक्सिंग 2006 विशाखापत्तनम समेत जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2004 बंगलरू में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जबकि डा. दीपा जोशी 2007 में नार्थ जोन उड़ीसा, 2009 में अमृतसर, 2010 में हरियाणा में खो-खो में कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साथ ही 2009 में राष्ट्रीय स्तर पर युवा कल्याण विभाग की खो-खो प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *