NainitalUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज : वन विभाग की टीम को देख रेता चोर ने नदी में लगाई दौड़, बाइक व रेता जब्त
मोटाहल्दू । कल देर सायं लगभग 8:20 बजे गौला नदी क्षेत्र खामियां केंद्रीय बीट में गश्त के दौरान शिवपुरी नंबर 6 नदी में एक मोटरसाइकिल सवार को वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज ले जाते हुए पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देखकर वह बाइक वहीं छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। मोटरसाइकिल में 2 सीमेंट के कट्टे में रेता भरकर लाद रखा था। टीम ने मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस व दो कट्टों में लगभग लगभग 80 किग्रा रेता लालकुआँ गेट चौकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। टीम में पान सिंह मेहता वन आरक्षी व विक्रम सिंह शामिल रहे।