हर जगह पुलिस ही गलत नही होती ! वायरल हुआ युवक की मौत से पहले का वीडियो, देखिये गांव वालों ने किस बेरहमी से पीटा…
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां गत दिनों सलपड़ गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का विडीयो वायरल हो रहा है। इससे पहले एक अफवाह फैलाई गई थी पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हुई है, जबकि वीडियो वायरल होने के बाद हकीकत अब सबके सामने है कि युवक की मौत की पुलिस नही बल्कि वह गांव वाले जिम्मेदार हैं। जो खुद ही कोतवाल बन गये और खुद ही जज। निश्चित रूप से यह शर्मसार कर देने वाली घटना है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत दन्या क्षेत्र के एक गांव सलपड़ में दोपहर के वक्त एक लड़का गांव की युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठा था। वहीं उसके दो साथी पहरेदारी में लगे हुए थे। यह देख गांव वालों का पारा चढ़ गया और वह इन लड़कों पर टूट पड़े। एक लड़का तो जान बचाकर भाग गया, लेकिन दो गांव वालों के हत्थे चढ़ गये।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
आरोप है कि इन लड़कों की गांव वालों ने जमकर पिटाई करी फिर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में अस्पताल आये एक लड़के ने दम तोड़ दिया। मरने वाला की पहचान भुवन चंद्र जोशी के रूप में हुई है जो लड़की का आशिक बताया जा रहा है। घटना के बाद यह अफवाह उड़ी कि पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर युवक को मारा है। अब जब यह वीडिया वायरल हुआ तो दुनिया के सामने हकीकत खुद बयां हो गई है।
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
ज्ञात रहे कि जिन युवकों की पिटाई हुई वह भुवन चंद्र जोशी उर्फ भानू 19, पुत्र उमेश चंद्र निवासी रूबाल, थाना दन्या तथा कैलाश सिंह 25 पुत्र शेर सिंह, निवासी डसीली शामिल थे। इनका तीसरा साथी ललित था जो मौके से भाग गया था। इनमें से भुवन चंद्र की मौत जो गई थी।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।