किच्छा। चिकित्सकों के परामर्श को हल्के में लेने वाले कोरोना पाजिटिव युवक की लापरवाही किच्छा व उसके आसपास के लोगों पर भारी पड़ रही है। आज उसके छोटे भाई बहन तो कोरोना पाजिटिव आए ही, उसकी बहन जिस पेट्रोल पंप पर काम करते थी, वहां के तमाम कर्मचारियों समेत कुल 43 लोगों के सिर पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इन सभी लोगों को मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य केेंद्र ले जाया गया है। जहां उनका परीक्षण किया जा रहा है। पेट्रोल पंप को सैनेटाइज किया गया है। शहर के वार्ड नंबर 3 की अब तीन गलियों को सील किया जा रहा है। इसके अलावा युवक के खुरपिया फार्म स्थित ननिहाल को भी सैनीटाइज किया गया है। यहां भी वह घूमने आया था।एसडीएम विवेक प्रकाश ने आज पेट्रोल पंप और बंडिया गांव का निरीक्षण किया। पेट्रोल पंप में आज पाजिटिव मिली युवती कैशियर के पद पर कार्यरत थी।
किच्छा न्यूज: 43 लोगों की जान पर भारी पड़ रही स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमित युवक की लापरवाही, पेट्रोल पंप को भी किया सैनेटाइज, तीन गलियां सील
किच्छा। चिकित्सकों के परामर्श को हल्के में लेने वाले कोरोना पाजिटिव युवक की लापरवाही किच्छा व उसके आसपास के लोगों पर भारी पड़ रही है।…