कालाढूंगी। उप जिलाधिकारी ने कालाढूंगी स्थित कुर्बानगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ईओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे। ईद उल अजहा त्योहार पर होने वाली कुरबानी को नियम अनुसार कराने को लेकर जिले के डीएम सविन बंसल ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे कुरबान गाहों का निरीक्षण करें। जिस पर बुधवार को कालाढूंगी उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली,थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त को साथ लेकर मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं व कमेटियों के लोगों से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि ईद के त्योहार पर होने वाली कुरबानी मानक के आधार पर ही करें। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना बीमारी को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। खुले में कुर्बानी ना करें वहीं जानवरों के वेस्टेज अंग व उनसे होने वाली गन्दगी को गड्ढा कर के दबाएं। कुरबान गाह पर भीड़ ना लगाएं। उन्होंने नगर पंचायत से नगर सहित कुरबान गाह में साफ सफाई कराने को कहा। इस दौरान एलआईयू इंचार्ज महेंद्र सिंह नेगी, जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मदीना मस्जिद से शराफत कुरैशी, मोहम्मद मेहताब,जन सेवा कमेटी के जाहिद हबीबी, शाकिर हुसैन, जाहिद कुरैसी, भोपाल सिंह बोरा व इमरान खान आदि मौजूद थे।
अच्छी खबर : सीमांत व गरीबी की रेखा से नीचे गुजर करने वाले किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का ऋण
अच्छी खबर : सीमांत व गरीबी की रेखा से नीचे गुजर करने वाले किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का ऋण
ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना पाजिटिव पति और बेटे के सेवा करते महिला भी हो गई संक्रमित, चंपावत की कैंसर ग्रस्त महिला भी पाॅजिटिव, लेकिन सबसे चिंता की बात यह है…
ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना पाजिटिव पति और बेटे के सेवा करते महिला भी हो गई संक्रमित, चंपावत की कैंसर ग्रस्त महिला भी पाॅजिटिव, लेकिन सबसे चिंता की बात यह है…
Check Also
Close