HomeUttarakhandBageshwarस्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर; बैंड के पास मिली आखिरी...

स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर; बैंड के पास मिली आखिरी लोकेशन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामले में नगर के ठंडी सड़क क्षेत्र से एक अज्ञात युवक ने खड़ी स्कूटी चुरा ली, जिसकी पूरी वारदात पास के सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित स्कूटी स्वामी अमित ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से स्कूटी लौटाने की अपील की है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अमित की स्कूटी संख्या AP-31ET-9512 ठंडी सड़क पर खड़ी थी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक अज्ञात युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया। सुबह जब स्कूटी गायब मिली, तो स्वामी ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें युवक स्कूटी ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

सीसीटीवी में कैद स्कूटी चोर —

पौड़ीबैंड में मिली अंतिम लोकेशन

स्कूटी स्वामी द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि चोरी गई स्कूटी की अंतिम लोकेशन नगर से लगभग 10 किमी दूर पौड़ीबैंड के पास मिली है। इसके बाद से चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अमित ने इंटरनेट मीडिया (फेसबुक/व्हाट्सएप) का सहारा लेते हुए युवक से स्कूटी वापस करने की मांग की है और जनता से भी सहयोग की अपील की है।

पुलिस की कार्रवाई

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अजय साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments