✒️ एक जिम्मेदार नागरिक, जनसेवक के रूप में नजर आये सीएम
✒️ तुरंत रूकवाया काफिला, पायलट कार से भिजवाया अस्पताल
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज अपने त्वरित सेवा कार्य की बदौलत एक सच्चे जनसेवक होने की भूमिका का बखूबी निर्वहन करके दिखलाया है। जिससे उनकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। सीएम ने सड़क पर स्टूकी रपटने के बाद चोटिल हुए दो लड़कों को देख तत्काल अपना काफिला रूकवा दिया। यही नहीं, उन्होंने स्वयं कार से उतर बच्चों का हाल-चाल जाना और उन्हें अपने साथ काफिले में चल रही पायलट कार से अस्पताल भी भिजवाया। साथ ही लड़कों को हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह भी दी।
दरअसल यह वाक्या आज बृहस्पतिवार को वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक हुआ। हुआ यूं कि सीएम अपने काफिले के साथ सड़क से गुजर रहे थे। इसी बीच एक स्कूटी सवार दो लड़के वाहन रपटने के बाद सड़क पर गिर गए। यह देखते हुए सीएम धामी बिना देर किये अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपना काफिला भी कुछ देर के लिए रूकवा दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक जन सेवक और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए तुरंत चोटिल हुए लड़कों को उठा उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने पाया कि सड़क पर गिरने से लड़कों को काफी चोट लगी है अतएव पहले उन्होंने अपने काफिले की पायलट कार बुलवाई और लड़कों को उस में बैठा दिया। फिर इन लड़कों को हेलमेट पहनने की सलाह भी दी। सीएम ने कहा कि हेलमेट पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है।
इधर प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि आज एएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय की ओर जा रही थी। इस दौरान ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर सवार दो युवकों को गिरते हुए देख उन्होंने भी तुरंत अपना काफिला रूकवा दिया और मदद को दौड़ पड़े। लोगों का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह कृतय उन लोगों के लिए प्रेरणादायी है, जो किसी की मदद करने की बजाए चुपचाप मौके से चल देते हैं। यदि कोई दुर्घटनाग्रस्त होता है तो अपने सभी काम छोड़ हमें उसकी मदद को आगे आना चाहिए।