सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अपनी स्कूटी में फर्जी नंबर प्लेट लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। जब नियमों के उल्लंघन पर स्कूटी सीज हुई, तो इसके बाद जांच-पड़ताल में फर्जी नंबर प्लेट का राज खुला। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
हुआ यूं कि पूर्व में जिले के दन्या थाना पुलिस चेकिंग के दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर स्कूटी संख्या UP 21 BW 3457 को सीज कर थाने में दाखिल किया गया, लेकिन इसके बाद वाहन स्वामी ने स्कूटी थाने से रिलीज नहीं कराई। इसके बाद में वाहन के निस्तारण के लिए आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा से सम्बन्धित वाहन की व्हीकल डिटेल प्राप्त की गई। तो पाया गया कि इस स्कूटी पर कूट रचित/फर्जी नंबर प्लेट है। यह पता चलने पर स्कूटी चालक दर्शन कुमार के विरुद्ध आईपीसी की सुंसगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। मामले की विवेचना मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने की।
विवेचना के दौरान ठोस सुरागतरसी-पतारसी व सूचना संकलन से मामले में आरोपी के रूप में सखावत अली पुत्र रईश अहमद का नाम प्रकाश में आया। जो शहपुरा, थाना व तहसील टाण्डा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, हाल गांव महतोश, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर निवासी है। पुलिस ने सखावत अली को बाजपुर, जनपद उधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में विवेचक संजय जोशी, हेड कानि.ललित मोहन जोशी शामिल रहे।