Almora News: स्कूटी—बुलेरो की भिड़ंत, दोनों चालक गिरफ्तार

—वाहन सीज, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाईसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एक स्कूटी व बुलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई। मामले में दोनों वाहनों के चालक…


—वाहन सीज, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक स्कूटी व बुलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई। मामले में दोनों वाहनों के चालक गिरफ्तार हो गए। दोनों वाहन सीज हो गए और ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

मामला गत दिवस का है। लिंक रोड अल्मोड़ा में टैक्सी स्टैंड के पास स्कूटी संख्या UK 01 B—3615 एवं बुलेरों संख्या UK 02 A—2473 की आपस में टक्कर हो गई। इसी बीच गश्त कर रहे इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने दोनों वाहनों के चालकों का एल्कोमीटर से टेस्ट किया, तो पता चला कि दोनों शराब के नशे में हैं। स्कूटी चालक चंद्रेश पंत पुत्र नागेश पंत निवासी काना-कोटुली, झाकरसैम, अल्मोड़ा तथा बुलेरो चालक अनिल आर्या पुत्र नारायण राम निवासी मंडलसेरा, भुल्युरा बागेश्वर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उनका मेडिकल परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार कराया गया। दोनों वाहनों को भी सीज कर लिया गया। इसके अलावा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *