सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट तहसील अंतर्गत एक सड़क हादसे में गोलना निवासी युवक की मौत हो गई है। तुड़तुड़िया के पास उनकी स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई। वह घायलावस्था में सड़क किनारे पड़ा था। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे सीएचसी कपकोट ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सरयू खीरगंगा पर अंतिम संस्कार कर दिया है।
कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत मंगलवार रात्रि करीब ढाई बजे मुनस्यारी से आ रहे वाहन में सवार लोगों ने 108 को सूचना दी कि तुड़तुड़िया के समीप स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वाहन का नंबर यूके 02A-7330 है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विनोद सिंह शाही (37) पुत्र रतन सिंह शाही सड़क पर पड़ा था। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि युवक को अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान गोलना आंनद सिंह शाही सहित सभी ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे। प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का एक नौ साल का बेटा है, वह बागेश्वर एक निजी स्कूल में पढ़ता है।