सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय इंटर कॉलेज नाचती के छात्र-छात्राओं ने गांव-गांव जाकर जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
प्रधानाचार्य दयाल कुमल्टा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने बड़ेत, चौनली, पाटीबगड़, बुरमौला आदि गांवों में जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की अपील की। कहा कि प्राइवेट स्कूलों में भारी भरकम फीस है। जबकि सरकार स्कूलों में शिक्षक प्रशिक्षित हैं। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना है। गंदगी से तमाम बीमारियां होती हैं।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी नियम का भी पालन करना है। छात्र-छात्राओं ने हमार गांव कैसा हो, साफ सुथरा हो, बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी किसी है, अभिभावक की है, पलायन रोकने के लिए व्यवसायिक खेती करनी होगी आदि स्लोगनों से लोगों को प्ररेणा प्रदान की। इस दौरान अनीता देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे