विश्व दृष्टि दिवस पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में श्री बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल चिलियानौला (डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा संचालित) द्वारा बीरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में मेजर डॉ. प्रखर सिंह द्वारा बच्चों एवं स्कूल स्टॉफ को विश्व दृष्टि दिवस, जो की हर साल अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के गुरुवार को मनाया जाता है तथा आंखो से संबंधित बीमारियों व उनके निदान के लिए जागरूक किया। जिसमें लगभग 250 बच्चे व वीरशिवा की प्रिंसिपल संगीता अधिकारी एवं सभी अध्यापक व स्टाफ मौजूद थे। हैड़ाखान हॉस्पिटल से टीम में प्रशासक दीपक रावत, आनंद सम्मल, रघु सम्मल, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।