सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध कराने की योजना शुरू हो चुकी है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने दी है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के पात्रों को भी इसका लाभ देने के लिए सभी आॅयल कंपनियों द्वारा एलपीजी आईडी की मैपिंग की जा चुकी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत जिले के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जुलाई माह के मध्य प्रथम, अगस्त से नवंबर माह के बीच द्वितीय व दिसंबर से मार्च 2023 के बीच तृतीय रसोई गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार द्वारा प्रत्येक 04 माह में निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने के लिए पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर सिलेंडर प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि इन चार महीनों में उपभोक्ता सिलेंडर रिफिल नहीं करवाता है, तो उस अवधि का कोटा समाप्त हो जाएगा। यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अंत्योदय कार्डधारकों के पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए पहले गैस कनेक्शन लेना पड़ेगा। इसके अलावा जिन अंत्योदय राशन कार्डधारकों के नाम गैस कनेक्शन है, किंतु उनका नाम एलपीजी आईडी मैपिंग सूची में शामिल नहीं है, तो उन्हें योजना का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में वे अपनी संबंधित गैस एजेंसी या पूर्ति निरीक्षक या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी में राशन काड, मोबाइल नंबर व एलपीजी कनेक्शन के अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग करानी होगी।