Almora : पेंशनर्स के लिए है SBI की बेहतरीन schemes, मेन ब्रांच में पेंशन धारक सम्मेलन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मेन ब्रांच परिसर में हुए एसबीआई पेंशन धारक सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) सुनील गोयल…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मेन ब्रांच परिसर में हुए एसबीआई पेंशन धारक सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) सुनील गोयल ने प्रति​भागियों को पेंशनर्स के हित में बैंक द्वारा मुहैया कराई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

क्षत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल व शाखा प्रबन्धक देवेंद्र पवांर की मौजूदगी में हुए इस सम्मेलन में पेंशनर्स ने काफी उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर उन्हें विभिन्न योजनाओं schemes के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से पेंशन लोन, गोल्ड लोन, इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, मोटर इंश्योरेंस, जीवन बीमा आदि सुविधाओं के बारे में काफी विस्तार से बताया गया। Regional Manager सुनील गोयल ने जरूरी जानकारी देने के साथ ही पेंशनर्स के योजनाओं संबंधी सवालों के जवाब भी दिए। इसके अलावा पेंशनर्स को एसबीआई की सबसे कम ब्याज दर में लोन की स्कीम के बारे में भी बताया गया। जिसके माध्यम से पेंशनर्स बहुत कम ब्याज दर पर लोन का लाभ उठा सकते हैं। सभी एसबीआई पेंशनर्स से बैंक से उनके हित में जारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *