ब्रेकिंग : 15 फीट गहरी खाई में जा गिरे एसबीआई (SBI) बैंक अधिकारी

👉 मौके पर पहुंची 112 हेल्प लाइन, अस्पताल भर्ती सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम के पास एसबीआई अल्मोड़ा (SBI, Almora) में कार्यरत सहायक…




👉 मौके पर पहुंची 112 हेल्प लाइन, अस्पताल भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम के पास एसबीआई अल्मोड़ा (SBI, Almora) में कार्यरत सहायक प्रबंधक (एएम) अचानक संतुलन बिगड़ने पर सड़क से नीचे लगभग 15 फीट गहरी खाई में जा गिरे। उन्हें एंबूलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम के पास एक अधेड़ संतुलन बिगड़ने से अचानक रोड से नीचे की तरफ खाई में जा गिरे, जिससे उसे काफी चोटें आई। इस बीच लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना अल्मोड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल 112 हेल्प लाइन टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उठाया गया और 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय पहुंचाया। इस मौके पर रेस्क्यू करने वालों में 112 की एच.सी.पी. गीता आर्य, कांस्टेबल भरत सिंह, होम गार्ड मनीष सिंह तथा स्थानीय लोगों में हेमंत पांडे, राजू भाकुनी, विक्रम साह, महेंद्र नयाल, दीपक रौतेला आदि लोग शामिल थे।

सभासद अमित साह (मोनू) ने पुलिस विभाग का और स्थानीय अपने लोगों का आभार जताया है कि उनके प्रयासों से उक्ति व्यक्ति की जान बचाने में वह कामयाब रहे। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त व्यक्ति कुछ बोल नहीं पा रहे थे, जिस कारण उसका पहले नाम पता नहीं चल पाया। इस बीच उनके भवन स्वामी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति लोकेश महतोलिया हैं और वह एसबीआई अल्मोड़ा में सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पद पर कार्यरत हैं। इधर चिकित्सकों के अनुसार उन्हें आठ टांके लगे हैं और उनकी हालत चिंता के बाहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *