हरदा का सरकार पर वार : मंत्री बचाओ- अधिकार पाओ यूनियन में सिर्फ सीएम का शामिल होना बाकी
हल्द्वानी। सरकार के म़ंत्रियों के ब्यूरोक्रेसी के साथ लगातार कड़वे होते जा रहे संबंधों को लेकर पूर्व सीएम हरदा ने अपने ही अंदाज में चुटकी ली है। उन्होंने अब से कोई एक घंटे पहले अपनी फेसबुक वाल पर लिखा कि वे इस काम के लिए आईएएस ष्णमुगम को बधाई देना चाहते हैं कि उनकी वजह से सरकार के मंत्रियों की एक यूनियन बन गई है। उन्होंने इस यूनियन का नामकरण भी कर दिया है- उन्होंने इस यूनियन को नाम दिया है मंत्री बचाओ अधिकार पाओ यूनियन। उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि इस यूनियन में अब सिर्फ मुख्यमंत्री का आवेदन आना शेष रह गया है। बाकी सभी मंत्री इस यूनियन के सदस्य बन चुके हैं।
उन्होंने इस यूनियन के लिए एक और शब्द का इस्तेमाल किया है— ब्यूरोक्रेसी पीड़ित यूनियन। गौरतलब है कि राज्यमंत्री रेखा आर्या और आईएएस वी ष्णमुगम विवाद में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपना कमेंट किया था। संभवत: हरदा इसी बात को लेकर यूनियन के सदस्यों की संख्या में सब मंत्रियों के शामिल होने की बात कह रहे हैं।
उनकी पोस्ट पर लोग रोचक कमेंट भी कर रहे हैं।