हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा बेघर किए गये सत्येंद्र कुमार की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। इस बीच सत्येंद्र का धरना हॉस्पिटल में भी जारी रहा। इससे पहले पति-पत्नी के धरने का बुधपार्क में कल 21वां दिन था। रात को उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी और महिला चिकित्सालय में उसने बेटे को जन्म दिया। आज सत्येंद्र सरकारी चिकित्सालय में धरने पर बैठे।
हल्द्वानी न्यूज : नगर निगम द्वारा बेघर किए गये सत्येंद्र की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, हॉस्पिटल में भी धरना जारी रखा नवजात के पिता ने
By CNE DESK
0
83
RELATED ARTICLES

