— गांधी पार्क पर धरना दिया, अनसुनी पर रोष
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने तथा भवन मानचित्रों की स्वीकृति का पूरा अधिकार नगरपालिका को देने की मांग पर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा अडिग है। इस मांग को लेकर आज मंगलवार को भी यहां गांधी पार्क पर समिति के बैनर तले धरना दिया गया।
धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, आनन्द सिंह बगडवाल, एनडी पांडे, चंद्रमणि भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सभासद हेम तिवारी, तारा चंद्र शाह, पीएस सत्याल, राजू गिरि, ललित मोहन पंत, महेश चन्द्र आर्या, चन्द्रकान्त जोशी, भारत पाण्डेय, हेम तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।