सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्वास्थ्य महकमा ने अब गांव-गांव जाकर कोरोना टेस्टिंग करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित हैं और कोरोनाकाल में संदेह के घेरे में आ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को अंडोली गांव में एक युवक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी थी। उसके परिजनों व आसपास के लोगों की सैंपलिंग उसी दिन कर ली गई थी, लेकिन अन्य ग्रामीणों की सैंपलिंग की गई। साथ ही पीड़ित परिवार को राशन भी मुहैया कराया गया। इसी प्रकार गरुड़, कांडा एवं कपकोट के ग्रामीण इलाकों में भी कुछ परिवारों की रैंडम टेस्टिंग की गई है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील भी की है कि बुखार-खांसी होने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अपनी जांच कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग 75220 लोगों की सैम्पलिंग कर चुका है।
अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज
Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी