Big Breaking Almora: नशे का शौक पूरा करने के लिए गांजा खरीदने पहुंचे दिल्ली से सल्ट, 51 हजार रुपये के गांजे के साथ चारों युवकों को पुलिस ने धर दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है। लगातार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी सक्रियता के चलते जिले की सल्ट थाना पुलिस ने 51,695 रुपये कीमत के गांजे के साथ चार युवकों को धर दबोचा है। ये चारों युवक दिल्ली के हैं, जो अपनी नशे की शौक पूरी करने के लिए गांजा खरीदकर ले जा रहे थे।
सल्ट थानांतर्गत चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैंसिया सल्ट के पास मारुति सुजुकी कार संख्या DL—03 CCM—2992 में सवार पीयूष पुत्र जय प्रकाश निवासी बीएसएनएल कालौनी ग्रेटर कैलाश पार्ट—1, नई दिल्ली, इशान्त पुत्र बंशी लाल निवासी गोविन्दपुरी, कालकाजी दिल्ली, नरेश पुत्र बृजभान निवासी गोविन्दपुरी कालकाजी दिल्ली तथा रोहित पुत्र फूल चन्द्र निवासी ब्रह्मपुरी चागरान दादरी, गौतमबुद्धनगर, नोएडा के कब्जे से कुल 10.339 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 51,695 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार करते हुए इनके खिलाफ सल्ट थाने में धारा—8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई। मामले में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने बताया कि पकड़े गए चारों युवक प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा सराईखेत से गांजा एकत्रित कर अपने पीने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक गिरीश चंद्र पंत, आरक्षी जीवन सिंह ग्वाल, होमगार्ड मनोज शर्मा व विजय नैनवाल शामिल रहे।