Bageshwar: दो माह से वेतन के लाले, सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दो माह से उन्हें वेतन नहीं…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिल सका है। महंगाई के दौर में उनकी माली हालत खराब होने लगी है। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि जून और जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है। वह पारिवारिक जिम्मेदारी और कार्य क्षेत्र के खर्चे वहन नहीं कर पा रहे हैं। वेतन संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। ऐसा नहीं होने पर अगली रणनीति बनाई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने आरआई के साथ कोविड वैक्सीनेशन नहीं करने की चेतावनी दी है। वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया तो वाहन की व्यवस्था की मांग की। कोविड वैक्सीनेशन में पूर्व की भांति टीम और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने और कोविडकाल के दौरान सभी संवर्ग में प्रोत्साहन राशि दी गई। लेकिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को नहीं मिली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंगला बघरी, शांति बिष्ट, मंजू पांडे, ललिता पाठक, भागीरथी भंडारी, आशा ग्वाल, हीरा ऐठानी, अनिता मेहरा, कौशल्या खेतवाल, बबीता गुंसाई, मुन्नी नेगी, मोहनी गोस्वामी, पार्वती खेतवाल, बबीता, पूजा टम्टा, शांति पांडे आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *