बोला हमलावर ”अजान के वक्त डीजे बजवाता है इमरान, इस्लाम का है दुश्मन”

सीएनई डेस्क पाकिस्तान में इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्श ने को अपने किये पर जरा भी अफसोस नहीं है। वह इमरान खान को…




सीएनई डेस्क

पाकिस्तान में इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्श ने को अपने किये पर जरा भी अफसोस नहीं है। वह इमरान खान को इस्लाम के दुश्मन के तौर पर देखता है। उसका साफ कहना है कि वह इमरान को सिर्फ इसलिए मारना चाहता था कि वइ अजान के वक्त डीजे बजवाता है।


उल्लेखनीय है कि गुजरांवाला के वजीराबाद में गुरुवार को इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर फायरिंग करने वाले आरोपी फैसल ऊर्फ इकबाल ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं। पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि वो अकेला ही हमला करने आया था। उसका कहना था कि इमरान खान के लॉन्ग मार्च में अजान के दौरान भी डेक पर डीजे बजवाता रहता है। यह गैर इस्लामी है।

आरोपी ने कहा कि उसने यह काम इसलिए किया, क्योंकि इमरान लोगों को गुमराह कर रहा है। वह एक सच्चा मुसलमान है और उससे यह सब कुछ देखा नहीं जाता। उसका मकसद सिर्फ इमरान को जान से मारने का है। उसने कहा कि इधर अजान होती रहती थी और उधर खान DJ लगाकर शोर करता रहता था। ये मेरे जमीर को गवारा नहीं था।

उसका यह भी कहना है कि यह फैसला उसने अचानक, लेकिन काफी सोच कर लिया है। हालांकि उसकी कोई पूर्व प्लानिंग नहीं थी। जिस दिन यह लॉन्ग मार्च लाहौर से शुरू हुआ था, उसी दिन उसने इमरान को मारने का फैसला कर लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *