सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। उनके द्वारा गांव—गांव में मतदाओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा सरिता आर्या का भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस ने एक महिला की उपेक्षा की वहीं भाजपा ने उन्हें बेटी का सम्मान देते हुए चुनावी समर में उतारा है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता भी उन्हें आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से विजय दिलायेगी। सरिता आर्या ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और मोदी सरकार के कार्यों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो उनका वायदा है कि वह क्षेत्र की जनता के हर दु:ख—तकलीफ में उनके साथ खड़ी रहेंगी और हर जनसमस्या को सुलझाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल की ही रहने वाली हैं अतएव यहां की जनता की पीड़ा समझती हैं।
सरिता आर्या द्वारा गत दिवस क्षेत्र भ्रमण के तहत जौरासी, छ्योड़ीधूरा, मनरसा, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, सुयालखेत, नैनीपुल, क्वारब, चोपड़ा, दियारी, मौना आदि ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान खास तौर पर महिलाओं द्वारा उनके नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया। सरिता आर्या के क्षेत्र आगमन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के भुवन चंद्र, आनंद सिंह नेगी, भावना कपिल, जिपं सदस्य राकेश कपिल सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।