महिला हाट संस्था अल्मोड़ा ने आयोजित की कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: महिला हाट संस्था अल्मोड़ा द्वारा महिला किसान अधिकार एवं भू कानून विषय पर यहां नगर पालिका सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को उनके जमीन संबंधी अधिकार समझाए गए और जागरूक किया गया।
कार्यशाला में सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल ने महिलाओं को जमीन संबंधी अधिकारों व खतौनी में नाम चढ़ाने इत्यादि की जानकारी दी। महिलाओं ने जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर अलग—अलग जानकारी चाही, उनकी जिज्ञाषा को शांत किया गया। महिला हाट की सचिव कृष्णा बिष्ट ने महिलाओं से कहा कि अपने अधिकारों के लिए सजग रहें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। कार्यशाला में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती दाड़िमखोला, ग्वालाकोट, सकार, चितई व झुपुलचौरा आदि गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में महिला हाट के राजू कांडपाल, गीता पांडे, पुष्पा टम्टा व संजय कुमार आदि शामिल रहे।