HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर : क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने ​दूध समझ कर पी लिया...

रुद्रपुर : क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने ​दूध समझ कर पी लिया फिनायल

रुद्रपुर। पंतनगर में पटेल भवन में बनाए गए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती एक युवक ने फिनायल को दूध समझ कर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय में भतर्ती कराया गया जहां वह खतरे से बाहर ब ताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों रुद्रपुर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे एक युवक को पकड़ा था, पहले उसे किच्छा रोड स्थित सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया बाद में पंतनगर के पटेल भवन में क्वारंटाइन कर लिया गया था। युवक बिहार के पटना कर रहने वाला बताया जा रहा है उसकी उम्र लगभग तीस वर्ष होगी। उसका नाम जीतेंद्र बताया गया है। जिस कमरे में जितेंद्र को क्वारंटाइन किया गया था, उसमें फिनायल का डिब्बा भी था। मंगलवार सुबह जितेंद्र ने फिनायल को दूध समझकर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। क्वारंटाइन प्रभारी और उप सेनानायक आईआरबी डा.जगदीश चंद्र, सीओ सिटी अमित कुमार, एसओ पंतनगर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments