रुद्रपुर : गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक गुलदार की…




रुद्रपुर। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह गुलदार को जहर देकर मारने के बाद खाल को रुद्रपुर बेचने जा रहा था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम रसफूडा राम्कोला थाना खटीमा बताया। जिसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने किच्छा पुलभट्टा पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बाइक सवार को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई। इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गुलदार को उन लोगों ने सुरई रेंज खटीमा के जंगल में फंदा लगाकर किसी धारदार हथियार से किया। जिसकी लम्बाई करीब 7 फीट व चौढ़ाई करीब 4 फीट है। जहां उसकी खाल को रुद्रपुर बेचने ले जा रहे थे। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है साथ ही दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। खुलासे में आरक्षी गोविन्द सिंह बिष्ट व आरक्षी चन्द्रशेखर की विशेष भूमिका रही।

एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊं के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से सूचना मिल रही थी, जिस पर टीम लगातार काम कर रही थी। पकड़े गये वन्य जीव तस्कर दीनानाथ से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। वर्ष 2021 में एसटीएफ द्वारा कुमाऊं में अलग-अलग मामलों में 8 गुलदार की खालें बरामद की गयी थी।

तस्कर को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक एम. पी. सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, चन्द्रशेखर, जगपाल सिंह, प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह, महेन्द्र गिरी, संजय कुमार, सुरेन्द्र कनवाल के अलावा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग पीपलपड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, वन दरोगा कैलाश चन्द्र तिवारी, वन दरोगा संदीप सोठा, वन दरोगा दिनेश शाही, वन आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, आरक्षी चालक राहुल कनवाल आदि शामिल थे।

हल्द्वानी : स्कूटी से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

रुद्रपुर : जिला न्यायालय परिसर में गोलीबारी कर समीर हत्याकांड के आरोपी को भगाने आए थे बदमाश

हल्द्वानी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने अंर्तरकलह पर दिया बड़ा बयान, पढ़िये ख़बर..

Uttarakhand Breaking : सौतेली मां ने बेटी को भोजन में पारा मिलाकर खिलाया, हालत नाजुक, दिल्ली रेफर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *