रुद्रपुर : लाखों की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने “आपरेशन क्रैक डाउन” के तहत चेकिंग अभियान के दौरान 1 किलो 876 ग्राम अफीम के साथ 3 युवकों को स्पैलण्डर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है, बाजार में अफीम की कीमत करीब 10 लाख रूपये है।
खबर विस्तार से….
एसएसपी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के बिक्री, अवैध शराब की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के एवं “आपरेशन क्रैक डाउन” अभियान के तहत पुलिस अक्षीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थानाध्यक्ष झनकईया के नेतृत्व में गुरुवार को थाना झनकईया पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने विकास कुमार पुत्र नेत राम, प्रमोद कुमार पुत्र प्रेम किशन, शिव चरण सिंह पुत्र काशीराम निवासीगण ग्राम सकुटिया पो. याकूबगंज थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को सूखीमहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
चुनावी हलचल: कपकोट में फूटी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, 39 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
पुलिस को अभियुक्त विकास कुमार के कब्जे से 412 ग्राम अफीम, प्रमोद कुमार के कब्जे से 418 ग्राम अफीम, अभियुक्त शिव चरण के कब्जे से 1 किलों 46 ग्राम अफीम (कुल 1 किलो 876 ग्राम) अवैध अफीम के साथ स्पैलण्डर मोटरसाइकिल संख्या UK-06-BA-7837 भी बरामद हुई। News WhatsApp Group Join Click Now
पूछताछ पर उक्त अवैध अफीम को बदायूं उत्तर प्रदेश से लाकर नेपाल में ले जाकर बेचना बताया गया। उक्त सम्बन्ध में अलग से जांच की जा रही हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया हैं, बरामद अवैध अफीम की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उ.नि. प्रदीप शर्मा, उ.नि. मनोज देव, एचसीपी प्रताप सिंह मेहरा, कानि. रमेश जीना, कानि. ताजुद्दीन शामिल रहे।
कोरोना का कहर : उत्तराखंड में आठ मरीजों की मौत, 4964 नए मामले – जानें अपने जिले का हाल
बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत