रुद्रपुर : ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, बिजली मैकेनिक व उसके साथियों ने दिया घटना को अंजाम

रुद्रपुर | रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैम्प अंतर्गत 27 जुलाई की रात प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी निवासी जनपद रोड फुलसुंगी की अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार…

रुद्रपुर : ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, बिजली मैकेनिक व उसके साथियों ने दिया घटना को अंजाम

रुद्रपुर | रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैम्प अंतर्गत 27 जुलाई की रात प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी निवासी जनपद रोड फुलसुंगी की अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार (ज्वैलर्स) की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरों ने यहां दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से करीब 15 कि.ग्रा. चांदी के जेवरात व 500 ग्राम सोने के जेवरात व नगद करीब 05 लाख रुपये चोरी कर लिए थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने बताया कि, घटना को दुकान में काम करने आए बिजली मैकेनिक व उसके साथियों ने ही अंजाम दिया था, पुलिस टीम ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे व दुकान से लिए फिंगर प्रिन्ट की मदद से बिजली मैकेनिक व उसके साथियों सम्पूर्ण माल सोना, चांदी व रुपयों के साथ गंगापुर लकड़ी के टाल के पास से गिरफ्तार किया।


इनमें 1- मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव ब्लू वर्ल्ड नेशनल स्कूल वाली गली जनपद रोड फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 20 वर्ष, 2- आकाश कुमार पुत्र रामजी गौड निवासी ग्राम-भगवानपुर तिवारी थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उ.प्र. हाल निवासी ग्राम फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प, 3- सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर कश्यप निवासी पुरैनिया तला थाना मिलक जिला रामपुर हाल-रुद्राक्ष कॉलोनी जनपद रोड फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प शामिल है। एसएसपी ने चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *