रूद्रपुर। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक के परिजन गुमशुदगी लिखाने पुलिस चौकी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी हर्षित शर्मा देर रात किसी बात को लेकर घर से निकला था। ट्रेन संख्या 15035 की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि घटना में आत्महत्या और दूसरे एंगल पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। फ़िलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों को मामले का पता तब चला जब युवक के परिजन पुलिस चौकी आदर्श कॉलोनी में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। जब उन्होंने युवक का हुलिया बताया तो उन्होंने फोटो दिखाया और परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा। जिसके बाद परिजनों ने हर्षित के शव की शिनाख्त की।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग…
Uttarakhand : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अस्पताल में भर्ती, हुई सफल सर्जरी
उत्तराखंड : यहां विजिलेंस टीम ने तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार