रूद्रपुर। यहां शिवनगर में किराये के मकान में रह रहे एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राम किशोर थाना तिलहर शाहजहांपुर का रहने वाला था, वह यहां मजदूरी करता था। अमित शिवनगर में अपने दोस्त पंकज के साथ किराये के मकान में रहता था। बताया गया है कि बीती रात अमित की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर शाहजहांपुर से अमित के परिजन भी पहुंच गये। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। मौत के सही कारण जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
नैनीताल : बेतालघाट निवासी 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला
उत्तराखंड पुलिस के सीनियर IPS संजय गुंज्याल को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हल्द्वानी : UOU में फाइनल सेमेस्टर छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोट