Udham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड : पति-पत्नी चला रहे थे Sex Racket, पुलिस ने किया भंडाफोड़ – चार गिरफ्तार

रुद्रपुर में सेक्स रैकेट (sex racket in rudrapur)
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त पति-पत्नी समेत चार लोगों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से चार अलग-अलग मोबाइल पर लोगों को व्हाट्सएप चैट में युवतियों की फोटो भेजकर रुपये की मांग करने की पुष्टि हुई है।

Anti Human Trafficking Team
शनिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा रुद्रपुर शहर में अनैतिक देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। जिनके द्वारा मोबाइलों के माध्यम से युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर युवतियों के दाम लगाकर पैसे लेकर अनैतिक धंधा किया रहा है। जिससे युवाओं में गलत असर पड़ रहा है।

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली (ऑपरेशन) के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम व एडीटीएफ टीम का गठन कर संयुक्त रूप से पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जनता इंटर कॉलेज के पास से 04 व्यक्तियों को अनैतिक व्यापार करते पकड़ा गया। जिनके पास से मोबाइल बरामद हुए। मोबाइलों में ग्राहकों को कई कई युवतियों की फोटो भेजकर युवतियों के दाम लगाकर पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए जाने पर चारों व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

चारों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म के है जिनके सम्बन्ध में अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी निकाली जा रही है।

पुलिस पूछताछ में चारों के नाम
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 32 वर्षीय विप्लव पुत्र युसूफ खान निवासी एफ-80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवाज विकास रुद्रपुर, 30 वर्षीय राखी बेगम उर्फ लवली पत्नी विप्लव खान निवासी एफ 80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर उधम सिंह नगर, 32 वर्षीय सुकुमार सरकार पुत्र मनेंद्र सरकार निवासी वार्ड नंबर 2 मोतीपुर बुक्सोरा दिनेशपुर उधम सिंह नगर हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर, 22 वर्षीय प्रिया पत्नी अभय डाली निवासी ग्राम खुरपया बंडिया वार्ड नंबर 2 किच्छा जनपद उधम सिंह नगर हाल निवासी गोल मढैया ट्रॉजिट कैंप रुद्रपुर बताया।

Bageshwar Breaking: बैजनाथ बैराज में नहाते वक्त डूबा युवक, मौत

हल्द्वानी : मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड हवलदार को कार ने कुचला, मौत

UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर चयन-2021 का API Score – शार्टलिस्टिंग परिणाम जारी

कांग्रेस में भूचाल ! फिर मुखर हुए हुए कांग्रेस विधायक हरीश धामी, कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub