रुद्रपुर। कोतवाली में कोतवाल समेत अब तक दस जवानों में रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण का पता चल चुका है। कोतवाल को आइसोलेशन में भेजने के एसएसपी ने इंस्पेक्टर नित्यानंद पंत को कोतवाली का चार्ज सौंपा है। इसके अलावा एसएसआई केजी मठपाल को भी रंपुरा चौकी से रुद्रपुर भेजा गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का आज रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। सूचना के मुताबिक अभी तक कोतवाल समेत दस पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जांच कार्य अभी भी जारी है।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : एनएन पंत को मिला कोतवाली का चार्ज, एसएसआई मठपाल भी कोतवाली भेजे गए, रैपिड टेस्ट में अब तक दस पुलिकर्मियों में हुई कोरोना की पुष्टि
रुद्रपुर। कोतवाली में कोतवाल समेत अब तक दस जवानों में रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमण का पता चल चुका है। कोतवाल को आइसोलेशन में भेजने…