Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मिला व्यक्ति का क्षत विक्षत शव, हड़कंप

रुद्रपुर समाचार | यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज शनिवार दोपहर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर के नाले में किसी ने शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर भीड़ जुट गई। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव बुरी तरह क्षत विक्षत हालत में है और उसकी पहचान होना मुश्किल है। मामले हत्या का प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
UKPSC Update : 9 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी