रुद्रपुर : मकान मालिक के बेटे ने किया किरायेदारों के मोबाइल पर हाथ साफ

रुद्रपुर| अगर आप भी किराए के मकान में रहते हैं तो जरा सतर्क हो जाइए! क्योंकि यहां रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में मकान मालिक के बेटे ने ही किरायेदारों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। मामला 3 सितम्बर की रात है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 4 सितम्बर को राम हरि शर्मा पुत्र राधा कृष्ण शर्मा निवासी रविंद्र नगर वार्ड नंबर 37 ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर दी की वह अपने दो अन्य साथी प्रमोद शर्मा व शिवेंद्र सिंह के साथ रविंद्र नगर आवास विकास में किराए में रहकर सिडकुल की टाटा मोटर्स कंपनी में ट्रेनी ऑपरेटर का काम कर रहा हैं 3 सितम्बर की रात में उनके किराए के कमरे से अज्ञात व्यक्ति ने 3 मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए हैं जिस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा अपराध संख्या 344 /2022 अंतर्गत धारा 380 आईपीसी पंजीकृत हुआ और मामला उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को सुपुर्द किया गया।
आज 5 सितम्बर को उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल पंकज सजवान और तारा दत्त ने सुरागरसी पतारसी व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर किए। मामले में धोबी घाट रविंद्र नगर से सोनू विश्वास पुत्र विनय कुमार निवासी रविंद्र नगर वार्ड नंबर 37 आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप को तीनों चोरी हुए मोबाइल दो Redmi और एक जिओ कंपनी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस टीम में सुंदरम शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप, कांस्टेबल 740 पंकज सजवान, कांस्टेबल 823 तारा पंत, कांस्टेबल 786 दिनेश कुमार शामिल रहे।
उत्तराखंड – वर्ष 2021 में हुई वन दरोगा भर्ती की जांच शुरू होते ही दो गिरफ्तार