रुद्रपुर | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी 4 अक्टूबर को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से हवाई जहाज द्वारा 10 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पंतनगर एयरपोर्ट से 10:55 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी 2024 के शुभारम्भ समारोह में प्रतिभाग करेगें। मुख्यमंत्री धामी 12 बजे गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर नगर से कार द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगें।
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी 4 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 1 बजे काशीपुर पहुंचेगीं जहां पर वे जिलाधिकारी के साथ जनपद उधमसिंह नगर की समस्याओं पर चर्चा करेगीं। मुख्य सचिव 3 बजे काशीपुर से कार द्वारा नैनीताल के लिए प्रस्थान करेगीं। मुख्य सचिव 6 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.30 बजे काशीपुर पहुंचेगीं। अल्प विश्राम के पश्चात अपराह्न 3 बजे काशीपुर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी।