HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर : बाइक सवार दबंगों ने युवक पर चलाई गोली

रुद्रपुर : बाइक सवार दबंगों ने युवक पर चलाई गोली

Rudrapur News | रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली युवक के जांघ में लगी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार की रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर निवासी 20 साल के अंकित सागर घर से 100 मीटर दूर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे। पहले उन्होंने अंकित से हाथ मिलाया फिर एक युवक ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। पीड़ित के मुताबिक पहली गोली से वह बच गया, लेकिन दूसरी गोली उसकी बाईं जांघ में लगी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार के लोगों ने युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की जांघ में गोली लगी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी उनके बेटे पर तलवार से हमला किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub