HomeBreaking Newsरूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां एसीएमओ ने कराया गदरपुर के डॉक्टर के खिलाफ...

रूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां एसीएमओ ने कराया गदरपुर के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

रूद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सरना और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच उपजा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने सीएमओ दफ्तर में हंगामा करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंतनगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने गदरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सरना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस को सौंपी गई तहरीर में एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने कहा है कि 16 सितंबर की सुबह साढ़े 11 बजे डॉ. संजीव सरना ने उनको कार्यालय में रुकने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही वह कार्यालय पहुंचे तो उनके द्वारा उनसे किसी भी प्रकार की कोई भी बात नहीं की गई और कोविड वैक्सीनेशन के लिए वह फील्ड में चले गए। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दिनेशपुर ब्रेकिंग : दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ जा रहा था तस्करी करने, ऐसे आया गिरफ्त में

उन्हें सोशल मिडिया के माध्यम से पता चला कि डॉ. संजीव सरना ने उनको मारने की धमकी दी है। थाना पंतनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ. संजीव सरना के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एसीएमओ हरेंद्र मलिक की तहरीर पर सीएचसी गदरपुर के अधीक्षक संजीव सरना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह को सौंपी गयी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री ने जारी किए बागेश्वर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments