चेतावनी : कार्रवाई न हुई तो उग्र आंदोलन
फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने दी चेतावनी
सीएनई रिपोर्ट, बागेश्वर
बागेश्वर में बगैर पंजीकरण के संचालित हो रहे फड़ और खोखों के खिलाफ बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने मोर्चा खोल दिया है। समिति ने नगर पालिका में प्रदर्शन कर अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, शहर में बिना पंजीकरण के धड़ल्ले से चल रहे फड़ और खोखों की बढ़ती संख्या ने पंजीकृत व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। समिति के सदस्यों ने मंगलवार को नगर पालिका में जोरदार प्रदर्शन किया और अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
समिति से जुड़े लोगों ने नगर पालिका में नारेबाजी के साथ अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि लंबे समय से शहर में अवैध फड़ और खोखे चल रहे हैं, जिससे कानूनी तौर पर व्यापार कर रहे पंजीकृत व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
सख्त कार्रवाई की मांग
समिति का कहना है कि ये अवैध कारोबारी न तो किसी तरह का टैक्स देते हैं और न ही नियमों का पालन करते हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा में ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समिति ने नगर पालिका प्रशासन से इन सभी अवैध फड़ों को तत्काल हटाने और बिना पंजीकरण के कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। समिति ने साफ कर दिया कि ऐसी स्थिति पैदा होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष किशन राम, सचिव भीम कुमार, दीप जोशी, पुष्कर आर्य, सेहरा बेगम, किशन राम और विनोद कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।

