HomeUttarakhandNainitalब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में 48364 उपभोक्ता दबाए बैठे हैं...

ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में 48364 उपभोक्ता दबाए बैठे हैं बिजली विभाग के 51 करोड़ 36 लाख रुपये, आरटीआई एक्टिविस्ट गोनिया को मिली जानकारी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 48364 विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली महकमे के 51 करोड़ 36 लाख रुपये दबा रखे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बिजली विभाग से हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि का ब्यौरा मांगा था जवबा मांगा था। इस पर विद्युत विभाग ने उन्हें 1963 पेजों में 48364 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची भेजी है जिनपर विभाग का बकाया दर्ज है। खास बात यह है कि विभाग के बकायादारों में अधिकांश सरकारी महकमे हैं।

दरअसल गोनिया ने हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल दबाए बैठे लोगों के नाम सामने लाने के उद्देश्य से यह आरटीआई लगाई थी। विभाग ने बताया है कि इस समय हल्द्वानी ग्रामीण इलाकों में 48354 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर लंबे अरसे से बकाया अटका हुआ है। वैसे बिजली विभाग का कुल बिल तो 71 करोड़ 90लाख 88 हजार 232 रुपये का था लेकिन इसमें से विभाग सिर्फ 20 करोड़ 54 लाख 46 हजार 386 रुपये की वसूली ही कर सका। 51करोड़ 36 लाख 41 हजार 846 रुपये का बिलल अभी बकाया है। गोनिया के अनुसार यह भुगतान अरसे से लंबित है लेकिन विभाग उनके कनेक्शन क्यों नहीं काट रहा यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

देखिए बिजली विभाग के हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों के नाम

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub