देहरादून। प्रदेश के शहरी ग्रामीण एवं अनुसूचित जाति बहुल्यी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ रही नशाखोरी पर लगाम लगाने हेतु रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठवले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई करने एवं कमेटी गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के विभिन्न शहरी ग्रामीण एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी जैसे शराब गांजा ,चरस, स्मैक के चलते युवा वर्ग नशे की दलदल में फंसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र व नययुवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस खतरनाक प्रवृृति को रोकने के लिए बाकायदा रणनीति बनाकर काम करना होगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रमोद कुमार कोहली, प्रदेश सचिव महेश आर्य, नैनीताल जिला अध्यक्ष पूरन विश्वकर्मा मौजूद रहे।