AccidentUttar Pradesh
अयोध्या न्यूज : बारिश में गिरी छत, बच गया लेकिन सड़क पर आ गया परिवार

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। कोतवाली नगर के अंगूरी बाग दीवानी मिसिल मोहल्ले में भारी बरसात में घर की छत गिरने के कारण एक परिवार सड़क पर आ गया है। हादसे में परिवार सकुशल तो बच गया लेकिन बरसात के मौसम में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे बसर करने को मजबूर है। शासन प्रशासन से मदद की दरकार है। कोरोना के चलते परिवार को नहीं मिल रहा किराए का कमरा। अभी तक जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं ली सुध। खुले आसमान के नीचे रह रहे पति पत्नी और उनके दो बच्चे।ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता है गरीब सोनकर परिवार। ।